भाई दूज का पर्व आज सोलन शहर के मंदिर में श्रद्धा और स्नेह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रियंका जैन, मृदुला शर्मा, आरुही, नंदिता वर्मा और आरव ठाकुर सहित कई लोगों ने पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना कर इस पवित्र दिन को मनाया। सभी ने एक-दूसरे को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं और भाई-बहन के अटूट रिश्ते का सम्मान किया।प्रियंका जैन ने बताया कि भाई दूज का यह पर्व कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है और यह भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बहनें अपने भाइयों के कल्याण और दीर्घायु के लिए तिलक करती हैं और रक्षा सूत्र बांधती हैं। मृदुला शर्मा ने बताया कि यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसका संबंध यमराज और यमुना की पौराणिक कथा से है।आरुही और नंदिता वर्मा ने भी अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। आरव ठाकुर ने कहा कि जैसे बहनें भाइयों की सुरक्षा और सुख की प्रार्थना करती हैं, वैसे ही भाई भी अपनी बहनों के जीवन में खुशियों और समृद्धि की कामना करते हैं। मंदिर परिसर में पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा और भाई-बहन के प्रेम का यह अनोखा उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया।