सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर 16 सपरून में इन दिनों पानी की भारी किल्लत से लोग परेशान हैं। क्षेत्र के निवासियों ने नगर निगम को लिखित शिकायत सौंपते हुए जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की मांग की है। वार्ड नंबर 16 के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई 8 से 10 दिन में सिर्फ एक बार आती है। वहीं जब पानी आता भी है, तो वह भी अधूरी मात्रा में—जिससे पीने और घरेलू जरूरतों की पूर्ति नहीं हो पाती। शिकायत में यह भी बताया गया कि सप्लाई का आवंटन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है। कुछ घरों में पानी आता है, जबकि कई घरों तक पानी पहुंचता ही नहीं। लोगों का कहना है कि इस समस्या के चलते उन्हें टैंकरों या अन्य साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। और अब तो यह परेशानी और अधिक गंभीर हो गई है। निवासियों ने नगर निगम और जल विभाग से मांग की है कि वार्ड में पानी की सप्लाई को नियमित और व्यवस्थित किया जाए, ताकि हर घर तक पानी पहुंच सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या पर कितनी जल्दी कदम उठाता है। बाइट बनिता शर्मा ,सुशिल नेगी , रेखा शर्मा