सोलन में  ट्रैफिक नियमों की अवहेलना महंगी पड़ी, 300 हेलमेट ज़ब्त

डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील की है कि वे आपदा या आपातकालीन स्थिति में अपनी जान को जोखिम में डालने से बचें और पुलिस के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने विशेष तौर पर भूस्खलन और सड़कों पर पत्थर गिरने जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे स्थानों पर तैनात पुलिस अधिकारियों की बात मानना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोग तुरंत 100 या 108 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी पुलिस थाना से संपर्क कर सकते हैं।डीएसपी चौहान ने कहा कि पुलिस ने सड़क पर खतरनाक तरीके से रील बनाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान नेशनल हाईवे पर चलती गाड़ियों से बाहर लटक कर वीडियो बनाने वाले तीन युवकों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है।उन्होंने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अमानक हेलमेट के खिलाफ भी कड़ा रुख अपना रही है। अभियान के दौरान लगभग 300 अमानक हेलमेट जब्त किए गए हैं। डीएसपी चौहान ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।बाइट डीएसपी चौहान