सोलन मंडी में चौपाल के सेब को मिल रहे अच्छे दाम, बागवान भूपेंद्र हुए संतुष्ट

सोलन:

हिमाचल प्रदेश की सोलन मंडी में इन दिनों सेब की आवक जोरों पर है। इसी बीच चौपाल क्षेत्र के पवास गाँव के अनुभवी बागवान भूपेंद्र ने मंडी में मिल रहे दामों और मौजूदा हालात पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। भूपेंद्र वर्ष 1992-93 से लगातार सोलन मंडी में सेब बेच रहे हैं और इस बार भी वे यहां अपनी फसल लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से सेब की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। जाली के अंदर रखा माल सुरक्षित रहा, जबकि बाहर का कुछ हिस्सा खराब हो गया। इसके अलावा, खराब सड़कों और लगातार बरसात ने फसल को मंडी तक लाने में कठिनाई खड़ी की।कुल मिलाकर, बारिश से आई दिक्कतों के बावजूद भूपेंद्र का मानना है कि गुणवत्ता वाले सेब को बाजार में अब भी अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवानों को उम्मीद की नई किरण दिख रही है।भूपेंद्र ने कहा, अच्छा माल है, वो अच्छे रेट से बिक रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ माल की गुणवत्ता कमजोर होने के बावजूद उन्हें 1600-1700 रुपये प्रति पेटी का भाव मिला है। अब तक वे लगभग 250-300 पेटियां बेच चुके हैं और उनके पास अभी भी करीब 4500 पेटियां बची हुई हैं। उन्होंने  याद दिलाया  कि अच्छी गुणवत्ता वाले मौसम में उन्हें पहले 2200 रुपये प्रति पेटी तक का दाम मिल चुका है। इसके बावजूद, इस साल की चुनौतियों को देखते हुए वे मौजूदा भाव से संतुष्ट हैं।बाइट भूपेंद्र