सोलन में पानी की किल्लत पर विभाग का बयान, असिस्टेंट इंजीनियर ने की   जनता से धैर्य की अपील

सोलन शहर में पानी की आपूर्ति में उतार-चढ़ाव और लगातार बनी चुनौतियों के बीच, आईपीएच विभाग के  असिस्टेंट इंजीनियर एन. सिंह ने मौजूदा हालात पर विस्तृत जानकारी दी और जनता से धैर्य व सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में कई बार पानी की आपूर्ति बेहद कम रही। 7 अगस्त को केवल 40.50 लाख लीटर, और 15 अगस्त को मात्र 10 लाख लीटर पानी ही उपलब्ध हो पाया, जब भारी बारिश से अश्विनी और गिरी योजनाएं पूरी तरह ठप हो गईं। हालांकि, प्रयासों के बाद 16 अगस्त को आपूर्ति 50 लाख लीटर तक बहाल की गई। हाल ही में गत रात्रि  बागड़ के पास पानी की लाइन फटने से आपूर्ति प्रभावित हुई, लेकिन रातभर की मेहनत से सुबह तक 47 लाख लीटर पानी पहुंचाया गया।असिस्टेंट इंजीनियर एन. सिंह  ने स्पष्ट किया कि विभाग जानबूझकर आपूर्ति नहीं रोक रहा है बल्कि भारी गाद, बाढ़ से परकोलेशन वेल  भर चुके है। वहीँ  तकनीकी खामियां  मुख्य  चुनौतियां  बन चुकी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तकनीकी स्टाफ रातभर काम कर समस्याएं तुरंत दुरुस्त करता है। पानी की समस्या से जल्द ही सोलन वासियों को निजात मिलेगी।  बाइट असिस्टेंट इंजीनियर एन. सिंह