क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कविता ठाकुर ने सोलन में ऑटो चालकों की मनमानी पर नकेल कसते हुए विशेष अभियान चलाया। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद शुरू किए गए इस अभियान में ऑटो चालकों की ओर से हो रही ओवरलोडिंग, परमिट उल्लंघन और सबलेटिंग जैसी गंभीर गड़बड़ियों पर सख्त कार्रवाई की गई। कविता ठाकुर ने साफ कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है। सभी चालकों को संदेश देते हुए उन्होंने विशेष रूप से सोलन शहर में ओवरटेकिंग से बचने की सलाह दी। उनका कहना था कि सोलन में कई स्थानों पर बॉटलनेक्स और भारी ट्रैफिक की समस्या रहती है, ऐसे में सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना जरूरी है।आरटीओ की इस कार्रवाई को लेकर लोगों ने भी सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुधर सके।आरटीओ कविता ठाकुर ने जानकारी दी कि हाल ही में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान करीब 20 चालान किए गए। यह कार्रवाई मुख्य रूप से मोहन पार्क, कोटला नाला और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर की गई। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन करता है और लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पर्याप्त सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।बाइट आरटीओ कविता ठाकुर