सोलन में विकास कार्यों की रफ्तार पर बारिश का असर, 65% काम पूरा – बाकी जल्द निपटाने के निर्देश : रमेश ठाकुर

सोलन जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछली बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि विकास कार्य समय पर पूरे हों। ठाकुर ने कहा कि पहले पंचायतों को दिए गए धन का लगभग 60 प्रतिशत उपयोग नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार ग्राम विकास अधिकारियों को समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे, जिससे स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि मौजूदा प्रगति पर मौसम ने असर डाला है। लगातार बारिश के कारण कई कार्य अस्थायी रूप से रोकने पड़े हैं, जिसके चलते अब तक लगभग 65 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है। शेष 20 से 25 प्रतिशत कार्य अभी लंबित हैं। ठाकुर ने यह भी कहा कि कुछ परियोजनाएं बारिश थमने के बाद ही आगे बढ़ पाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि मौसम अनुकूल होते ही बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए, ताकि विकास योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे कर लिए जाएंगे।

बाइट जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर