स्वास्थ्य मंत्री ने परवाणु व कथेड अस्पतालों का किया निरीक्षण, आउटसोर्स कर्मियों को मिला आश्वासन

परवाणु/सोलन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज ईएसआई अस्पताल परवाणु का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंत्री के समक्ष वेतन बढ़ोतरी और स्थायी नीति बनाने की मांग रखी। कर्मचारियों ने कहा कि लंबे समय से वे अनुबंध पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन न तो वेतन बढ़ाया गया है और न ही भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट नीति बनाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि यह मुद्दा आगामी मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी। इसके बाद मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल सोलन के कथेड में निर्माणाधीन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए।
डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल सोलन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने बताया कि कथेड अस्पताल में अगले साल गर्मियों से पहले सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही सभी खंड स्तर पर आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना कर लोगों को स्थानीय स्तर पर ही समुचित इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।byte डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल सोलन