सोलन सब्जी मंडी इन दिनों टमाटर की बंपर आवक और रिकॉर्डतोड़ दामों के चलते प्रदेशभर के किसानों के लिए खुशहाली का संदेश लेकर आई है। सोलन एपीएमसी के सचिव रोशन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में इस वर्ष टमाटर की आवक भी अच्छी है और दाम भी किसानों के लिए उत्साहजनक हैं। ठाकुर के अनुसार, इस वर्ष अब तक धर्मपुर और वाकनाघाट को छोड़कर कुल 2,22,147 क्रेट टमाटर सोलन मंडी में पहुंच चुके हैं। यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग समान है, लेकिन इस बार किसानों को प्रति क्रेट औसतन ₹700 तक का भाव मिल रहा है, जिससे अब तक मंडी में करीब ₹15.55 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है।
एपीएमसी के सचिव रोशन ठाकुर ने बताया कि टमाटर की यह आवक न केवल स्थानीय क्षेत्रों जैसे कंडाघाट, ओछघाट , बसाल और देवठी हो रही है, बल्कि बिलासपुर के जयनगर जैसे बाहरी इलाकों से भी लगातार माल पहुंच रहा है। टमाटर के दामों में पिछले 15 दिनों में उल्लेखनीय उछाल देखा गया है। जहां पहले टमाटर ₹400 से ₹600 प्रति क्रेट बिक रहा था, वहीं अब बेहतरीन गुणवत्ता वाला टमाटर ₹1200 प्रति क्रेट तक पहुंच गया है। रोशन ठाकुर ने बताया कि इस मूल्य वृद्धि का मुख्य कारण मैदानी इलाकों में भारी बारिश के चलते वहां की आपूर्ति में कमी आना है, वहीं हिमाचल के टमाटर की स्वाभाविक मांग में वृद्धि भी एक अहम कारण है। मंडी के इस सकारात्मक माहौल से किसानों के चेहरे खिले हैं और वे इस मौसम को बेहद लाभकारी मान रहे हैं।
बाइट एपीएमसी के सचिव रोशन ठाकुर