सोलन जिले में शक्कर समेत चार खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, दुकानदारों को नोटिस जारी

सोलन जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। हाल ही में कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में शक्कर सहित तीन अन्य खाद्य उत्पादों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए तीन और नगर निगम खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिया गया एक सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरा। सैंपल सोलन शहर, कसौली और धर्मपुर क्षेत्रों से लिए गए थे। यह जानकारी कहदी सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अरुण चौहान ने मीडिया को दी। उपभोक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए विभाग जल्द कार्रवाई करने की तैयारी में है।

सहायक आयुक्त डॉ. अरुण चौहान ने बताया कि रिपोर्ट में शक्कर अनसेफ पाई गई है वहीँ , एडी कॉमन साल्ट , सब-स्टैंडर्ड और मिस ब्रांडेड पाया गया है। इसके साथ साथ ग्रीन मसाला पाउडर मिस ब्रांडेड, और इमली के सैंपल सब-स्टैंडर्ड है। विभाग ने इन खाद्य पदार्थों को बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगर वह जवाब नहीं देते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बाइट सहायक आयुक्त डॉ. अरुण चौहान