हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में जहां बारिश ने तबाही मचाई है, वहीं सोलन का व्यापार भी इस मौसम की मार झेल रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा है। बेमौसम बरसात और जगह-जगह भूस्खलन के कारण लोगों का बाजार आना-जाना ठप हो गया है, जिससे कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए सोलन के व्यापारियों के माथे पर चिंता की क्लीरें देखी जा रही है। सोलन के व्यापारियों ने बताया कि बारिश की वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्राहक घरों से नहीं निकल रहे और जो कभी-कभार आते भी हैं, वे बारिश के लगते ही लौट जाते हैं। व्यापारियों के मुताबिक, बारिश हर साल होती है, लेकिन इस बार की बारिश ने उनकी रोजी-रोटी पर सीधा असर डाला है। राखी जैसे त्योहारी सीजन में भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं। दुकानें खाली पड़ी हैं और दुकानदार दिनभर ग्राहक का इंतज़ार करते रह जाते हैं। व्यापारी ने कहा, जब ग्राहक ही नहीं आएगा तो हम बचेंगे किसे? व्यवसाय खत्म हो चुका है इस लिए सीज़न के समय में भी दुकान के अंदर बैठने पर मजबूर है। सभी व्यापारियों ने सरकार से भी अपील की है कि सड़कें जल्द ठीक करवाई जाएं ताकि बाजार तक पहुंचना आसान हो सके और व्यापार की रफ्तार फिर से लौटे। byte सोलन के व्यापारियों