108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की नाराज़गी फिर सतह पर, संवादहीनता से बढ़ा तनावl l धर्मपुर (सोलन)

प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की असंतोष की भावना एक बार फिर सामने आई है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन उनके साथ उचित व्यवहार नहीं कर रहा, वेतन में कटौती की जा रही है और सैलरी स्लिप जैसी बुनियादी जानकारी भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। हाल ही में धर्मपुर स्थित राज्य कार्यालय में जब कुछ कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे, तो उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया और गेट बंद कर दिया गया। इससे कर्मचारियों के बीच निराशा और असुरक्षा का माहौल गहरा गया।कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त  और अन्य कर्मचारियों का कहना है कि मई माह में कर्मचारियों के वेतन में 800 से 1200 रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, चार वर्षों के लंबे अंतराल के बाद केवल ₹500 की वेतन वृद्धि से भी कर्मचारी असंतुष्ट हैं। बाइट  प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त  और अन्य कर्मचारी दूसरी ओर, कंपनी की ओर से मैडसवान फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार ने कर्मचारियों के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को नियमानुसार वेतन दिया जा रहा है और एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था भी पूरी तरह से सक्रिय और सक्षम है। । उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी के खिलाफ गंभीर आरोप थे।  जिसके लिए उसे कार्यालय में  सुनवाई के लिए बुलाया गया था।   लेकिन वह आरोपी कर्मचारी प्रबंधन पर दवाब बनाने के लिए अपने साथ अन्य कर्मचारियों को भी लाया। जो अन्य कर्मचारी भी उसके साथ आए है वह भी बिना अनुमति के अपनी जॉब से नदारद है उन पर भी प्रबंधन सख्त कदम उठाएगा।बाइट मैडसवान फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार