जिला सोलन में इस बार मानसून की बारिश ने बड़ा असर डाला है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश से जिले को लगभग 36 करोड़ 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा किए गए आंकलन में यह सामने आया है कि आठ घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि तीन गौशालाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं, जिसमें तीन गायों की मौत भी हुई है। बारिश से लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक लगभग 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं जल शक्ति विभाग को 12 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। इसके अलावा विद्युत विभाग सहित अन्य कई विभाग भी प्रभावित हुए हैं।उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में इस बार मानसून के दौरान किसी तरह की जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और अधिकांश सड़कें बहाल कर दी गई हैं। जनजीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही सभी विभागों को अलर्ट मोड में रखते हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्बहाली का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।byte उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा