आज सुबह सोलन के न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना उस समय घटी जब एक तेज रफ्तार टैक्सी ने आगे चल रही दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैक्सी के एयरबैग तक खुल गए, और दोनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों वाहन सोलन बाईपास की ओर से चंबाघाट की दिशा में जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति में आ रही टैक्सी ने संतुलन खोते हुए आगे चल रही कारों को टक्कर मार दी। शुक्र की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही सोलन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना ही हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।