क्षेत्रीय अस्पताल में अब 105 में टेस्ट की सुविधा उठा पाएंगे मरीज

क्षेत्रीय अस्पताल में अब 105 नए टेस्ट की सुविधा सरकारी लैब में मरीजों को मिलेगी। यह टेस्ट आईजीएमसी मुल्यों पर होंगे। इसके लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक में मंजूरी मिल गई है। जल्द ही यह मूल्य सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। इससे जहां मरीजों को अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। वहीं रोगी कल्याण समिति की आय में भी वृद्धि होगी। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने की। इस दौरान अस्पताल के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

इसमें 2022-23 के दौरान आय 2,45,43,500 रुपये और व्यय 2,76,93,000 रुपये का हुआ है। जिसे मंजूरी के लिए बैठक में लाया गया। बैठक के दौरान इस घाटे के बजट को मंजूरी दी गई। वहीं बैठक में 2023-24 के लिए आय 1,80,20,000 रुपये और व्यय 2,33,70,500 रुपये है। यह बजट भी घाटे का है। हालांकि इस बजट को उबारने पर भी क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन की ओर सुझाव दिया गया।

बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल वर्मा और सदस्य सचिव डॉ. सुमित सूद ने बताया कि अस्पताल में हाल ही में बायोकेमिस्ट्री, डी-डैमर, सेंट्रीफ्यूल समेत अन्य कई प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस मशीनें लगाई गई हैं। लेकिन इन मशीनों में अभी टेस्ट की सुविधा लोगों को नहीं दी जा रही है क्योंकि टेस्ट की दरें निर्धारित नहीं हो पाई है। इसकी दरें रोगी कल्याण समिति की बैठक में मंजूरी के लिए रखी गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि आईजीएमसी शिमला के तर्ज पर टेस्ट की दरों को मंजूरी दी जाए। इसके बाद समिति की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा सुविधाओं को देने पर भी विचार किया गया।

वेंटीलेटर की भी ली जानकारी
क्षेत्रीय अस्पताल में वेंटीलेटर को लेकर भी मनोनीत रोगी कल्याण समिति सदस्य की ओर से प्रश्न किया गया। सदस्य ने कहा कि अस्पताल में वेंटीलेटरों की कितनी संख्या है और उनके क्या उपयोग हैं। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने पूर्ण जानकारी दी। इसी के साथ पीएसए प्लांट के बारे में भी बताया गया।