सोलन जिला के जाडली पंचायत के अंतर्गत आने वाला बनिया देवी–ग्राउंड घाटी संपर्क मार्ग बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा है। गांव स्योरा के समीप एक नाले से आ रही भारी गाद और मलबे के कारण सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। बारिश के चलते ना सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि जलस्रोत भी मलबे की चपेट में आकर सूखने लगे हैं, जिससे पीने के पानी की किल्लत बढ़ गई है।इस मार्ग से जुड़े 5–7 गांवों के ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए अब 10 किमी दूर घूमकर कुनिहार पहुंचना पड़ रहा है, जबकि सामान्य दूरी मात्र 4 किमी थी। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और नगदी फसल ले जा रहे किसानों को भी भारी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह मार्ग दो अलग-अलग लोक निर्माण विभाग सब-डिवीजनों के अधीन है, जिससे समस्या के स्थायी समाधान में देरी हो रही है। उपायुक्त सोलन से पत्राचार कर उन्होंने शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की है।byte ग्रामीण