जोगिंदर नगर जतिन लटावा
न्यू क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब शिक्षा, अनुशासन और मार्गदर्शन का संपूर्ण संगम हो — तो सफलता निश्चित होती है। इसी श्रृंखला में विद्यालय की होनहार छात्रा श्वेता ठाकुर ने Allied Services परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर “उद्योग प्रसार अधिकारी” पद पर नियुक्ति प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और समूचे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। श्वेता ठाकुर, सुपुत्री श्री कमलेश ठाकुर एवं श्रीमती बबीता देवी, शुरू से ही एक मेधावी, अनुशासित और समर्पित छात्रा रही हैं। उनके शैक्षणिक सफर न्यू क्रिसेंट में जहाँ उन्हें न केवल पाठ्यक्रमीय शिक्षा मिली, बल्कि नेतृत्व, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास का भी अद्भुत वातावरण प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती शशि किरण ने इस अवसर पर कहा: श्वेता ठाकुर उन छात्रों में से हैं, जिन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ Children Science Congress, संगोष्ठियों, और स्कूल की गतिविधियों में भाग लेकर न्यू क्रिसेंट का नाम हमेशा रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर श्वेता ठाकुर का छात्रों, शिक्षकों एवं प्रबंधन द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्पवर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया गया। शिक्षकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और विद्यार्थियों ने प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। विद्यालय के निर्देशक श्री विजय शर्मा ने श्वेता को विद्यालय की तरफ से “अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया तथा इस शानदार और प्रेरणादायक सफलता पर श्वेता ठाकुर, उनके माता-पिता एवं समस्त परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।