जोगिंदर नगर जतिन लटावा
जोगिंदर नगर, 26 जून : आज मिनी सचिवालय जोगिंदर नगर में सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी ( ना.) मनीष चौधरी ने की। शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं अध्यापक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
एसडीएम मनीष चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ड्राइविंग करने से पहले खुद को पूरी तरह जागरूक रखें और नशे से दूर रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी स्थिति में वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को यह संदेश दिया कि हेलमेट केवल चालान से बचने का जरिया नहीं है, बल्कि यह जीवन सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से बरसात के मौसम में गाड़ी चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया।
इस अवसर पर एसएचओ जोगिंदर नगर सकीनी कपूर ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल वाहन चालकों की नहीं, बल्कि राहगीरों की भी समान जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी को सड़क पर सतर्कता से चलने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट पहनने तथा समय-समय पर वाहन की जांच करवाने की सलाह दी।
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर साहिल धर्माणी ने वाहन चलाने से पहले लर्नर लाइसेंस की अनिवार्यता की जानकारी दी तथा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया। इसके साथ अधिवक्ता ऋचा शर्मा ने भी सड़क सुरक्षा नियमों की विशेष जानकारी दी।
शिविर में छात्रा स्कूल जोगिंदर नगर की एक छात्रा ने सड़क सुरक्षा अधिनियम पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। वहीं, जोगिंदर नगर कॉलेज की प्रोफेसर विधु भारद्वाज ने सड़क सुरक्षा पर लिखित अपना स्वरचित गीत प्रस्तुत कर उपस्थित छात्रों को जागरूक किया।
सड़क सुरक्षा को लेकर जोगिंदर नगर में जागरूकता शिविर आयोजित ड्राइविंग से पहले रखें खुद को सतर्क, नशे से रहें दूर – मनीश चौधरी