सरकार के निर्देशों के बाद बीपीएल के चयन को लेकर सोलन में भी कार्य चला हुआ है बीडीओ सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि बीपीएल चयन प्रक्रिया के संबंध में सर्वे पूरा हो चुका है।
अब फील्ड में तीन सदस्य टीम आवेदनों को वेरीफाई कर रही है। उन्होंने बताया की जुलाई माह की ग्राम सभा में इस डाटा को रखा जाएगा जिस पर चर्चा की जाएगी और ग्राम सभा बीपीएल चयनित परिवारों का नाम अनुमोदित करेगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ब्लॉक लेवल की टीम इसे वेरीफाई करेगी और अक्टूबर माह तक बीपीएल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की चयन प्रक्रिया को लेकर शपथ पत्र के माध्यम से आवेदक द्वारा आवेदन किया गया है जिसको लेकर लगातार सोलन में काम किया जा रहा है।