स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने सोलन

के जटोली महादेव मंदिर में स्थित राहत शिविर में भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों को राहत के चेक वितरित किए। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ है और प्रभावितों केे नुकसान की भरपाई के लिए यथा संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से अब तक सोलन ज़िला में 365 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। केवल शामती क्षेत्र में ही 120 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्षा से जो नुकसान हो रहा है यह प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा भी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ है और प्रभावितों के नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्रभावितों को ढांढस बंधाया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी पीड़ा का समाधान प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता है।