बरसात के सीजन में लगने वाले पौधों की उद्यान विभाग सोलन ने किसानों से  मांगी डिमांड

आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए उद्यान विभाग सोलन ने जिले के किसानों और बागवानों से आम, अमरूद, नींबू और लीची के पौधों की मांग आमंत्रित की है। विभाग की उपनिदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर ने जानकारी दी कि इच्छुक किसान-बागवान अपने नजदीकी उद्यान विभाग कार्यालय में संपर्क कर पौधों की मांग दर्ज करवा सकते हैं ताकि उन्हें समय पर पौधे उपलब्ध कराए जा सकें।उपनिदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर ने बताया कि अब तक विभाग को 10,000 से अधिक पौधों की मांग प्राप्त हो चुकी है। डॉ. ठाकुर ने बताया कि मांग समय पर भेजने से किसानों को बरसात में रोपण का लाभ मिलेगा और वे उत्पादन को बेहतर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि पौधों की समय पर उपलब्धता से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। विभाग किसानों को पौधों से संबंधित सभी तकनीकी जानकारी और सहायता भी प्रदान करेगा। किसानों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द विभाग से संपर्क कर पौधों की मांग दर्ज करवाएं और आगामी सीजन का अधिकतम लाभ उठाएं।बाइट उपनिदेशक डॉ. शिवाली ठाकुर