शूलिनी मेले में फिर आयोजित होगा  पैट शो , फ्री वैक्सीनेशन और इनाम भी बांटे जाएंगे l सोलन

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में इस बार भी पशुपालन विभाग सोलन द्वारा पारंपरिक डॉग  शो का आयोजन किया जा रहा है, जो हर साल मेले का विशेष आकर्षण रहता है। इस शो में दर्जनों  की संख्या में पालतू डॉग्स  हिस्सा लेते हैं और उन्हें मंच पर प्रस्तुत किया जाता  हैं। यह आयोजन न केवल पशु प्रेम को प्रोत्साहित करता है, बल्कि पालतू जानवरों के स्वास्थ्य व देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी बनता है। पशुपालन विभाग ने सभी शहरवासियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है।
पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ. विवेक लाम्बा ने जानकारी दी कि इस वर्ष पैट शो का आयोजन नगर निगम सोलन की पार्किंग में किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे आरंभ होगा और इसमें सभी नागरिक नि:शुल्क भागीदारी कर सकते हैं।इस अवसर पर पालतू जानवरों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण , डिवर्मिंग  और सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागी पालतू जानवरों को उनकी नस्ल, व्यवहार और स्वास्थ्य के आधार पर पुरस्कार भी दिए जाएंगे।बाइट उपनिदेशक डॉ. विवेक लाम्बा