पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता प्रमुख थे। आज के ही दिन में विद्यालय के कक्षा नवम के विद्यार्थियों ने संकुल के अन्य विद्या मंदिरों के बच्चों के साथ शनाग नामक गांव के समीप पौधारोपण किया। पौधारोपण में कुल्लू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, अनोख राम महंत, प्रधानाचार्य रूम सिंह ठाकुर, सेस राम, प्रेम लता, संतोष ठाकुर, मोहन लाल आदि ने भी भाग लिया। इस अवसर पर फोरेस्ट गार्ड अजय ठाकुर, वन मित्र रितिका ठाकुर ने बच्चों को पर्यावरण व पौधे रोपित करने की विधियों से अवगत करवाया। पौधारोपण के पश्चात हलवा और जलपान का भी आयोजन किया गया। सांय काल में वन परिक्षेत्र अधिकारी और वन रेंज अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
आज अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली में पर्यावरण दिवस मनाया गया।