आन दिनांक 05-06-25 को यूरोकिड्स प्ले स्कूल में “विश्व पर्यावरण-दिवस” का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाने वाला “पर्यावरण-दिवस” के उपलक्ष्य में यूरोकिड्स में आज यह आयोजन किया गया। इस आयोजन के जिसमें तहत स्कूल में एक गोष्ठी स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा बहल ने जानकारी दी कि किस तरह हरे पौधे व वृक्ष हमारे जीवन के लिये उपयोगी है व पृथ्वी के पर्यावरण को सुरक्षित रखते हैं। पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया बच्चों को गया व बच्चों से पौधा रोपण भी करवाया गया, पौधा रोपण कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल की देखरेख में ह
गया। हुआ इस आयोजन के तहत आज स्कूल में “ग्रीन-डे” भी मनाया सभी बच्चों को ग्रीन कलर की जानकारी दी व सभी ग्रीन रंग की पोशाकों में आये।
परिणिती, नायरा, आर्यवीर, गौरांश, अदिति, साक्षी, अर्शिया युवान, अरिहान, आङ्तिक, अद्‌वित्त, वानी, शिवो वैदेही, एरिन जैनिस, गाम्या, शार्विल, शिवोम, देवांशी 1, प्रयान, अद्वेता समयक समदर्श आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया