सोलन जिला के किसानों के लिए राहतभरी खबर है। कृषि विभाग सोलन ने जिले के सभी कृषि विक्रय केंद्रों पर मक्की, बाजरा और ज्वार के बीज उपलब्ध करवा दिए हैं, जिन पर विभाग द्वारा आकर्षक सब्सिडी भी दी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि उपनिदेशक देवराज कश्यप ने बताया कि विभाग समय-समय पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करवाता है, ताकि फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी हो सके। इस बार विभाग के पास मक्की के सिंगल और डबल क्रॉस समेत 16 प्रकार के बीज पहुंचे हैं, जो किसानों को ₹20 की सब्सिडी पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ज्वार का बीज ₹13 की सब्सिडी और बाजरा ₹21 की सब्सिडी के साथ उपलब्ध है। ये बीज कृषि विक्रय केंद्र कंडाघाट, सोलन, कुनिहार और नालागढ़ में किसानों के लिए रखे गए हैं।कृषि उपनिदेशक डॉ. देवराज कश्यप ने किसानों से आग्रह किया कि वे विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे इन गुणवत्ता युक्त बीजों का लाभ उठाएं और समय पर बीज लेकर खरीफ सीजन की तैयारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीक और सामग्री उपलब्ध करवाकर उनकी आमदनी को बढ़ाना है।
BYTE कृषि उपनिदेशक डॉ. देवराज कश्यप
