नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा की पहल से सोलन के रेहड़ी-फड़ी वालों को मिला स्थायी ठिकाना

सोलन की नगर निगम कमिश्नर एकता  कपटा  की दूरदर्शी पहल से अब शहर के रेहड़ी-फड़ी धारकों को अपने व्यवसाय के लिए एक स्थायी और सुरक्षित स्थान मिल गया है। उनकी अगुवाई में नगर निगम ने 108 ऐसे छोटे कारोबारियों को वेंडिंग ज़ोन आवंटित किए हैं। इस कदम से न केवल इन व्यापारियों को स्थायी रोज़गार मिलेगा, बल्कि वे अब अतिक्रमण और चालान की कार्रवाई के डर से भी मुक्त हो सकेंगे।नगर निगम हॉल में हुए ड्रा में बड़ी संख्या में रेहड़ी-फड़ी धारक मौजूद रहे, जहाँ संयुक्त आयुक्त बिमला देवी की देखरेख में पर्ची के माध्यम से स्थानों का आवंटन किया गया। निगम ने शहर में 10 विभिन्न स्थानों पर वेंडर ज़ोन बनाए हैं, जहाँ लाभार्थियों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर जगह दी गई है। यह एकता काप्टा की सक्रियता का ही परिणाम है कि अब रेहड़ी-फड़ी वाले बिना किसी व्यवधान के अपना काम कर पाएंगे।

कमिश्नर एकता  कपटा  ने बताया कि कुल 163 रेहड़ी-फड़ी धारकों को इन वेंडिंग ज़ोन में जगह मिलेगी, जिससे उनके परिवारों का गुजर-बसर सुचारु रूप से चल पाएगा। उनकी इस पहल ने सोलन के छोटे व्यापारियों को सम्मानजनक और सुरक्षित तरीके से आजीविका कमाने का अवसर प्रदान किया है।
byte  कमिश्नर एकता कपटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *