बनीखेत में 24/05/2025 को 10:30 बजे भूरू नाग देवता के प्रांगण पद्दर से शुरू हो कर बस स्टैंड बनीखेत तक किया जा रहा है उन्होंने कहा की इस अवसर पर समस्त देश भक्तो को आमंत्रित किया गया है और वह इसमें हिस्सा लेंगे उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह इस तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर के हिस्सा ले
उन्होंने बताया की इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री डी o एस o ठाकुर जी भी उपस्थित रहेंगे ।
डलहौजी हिमाचल प्रदेश
सुभाष महाजन