स्वास्थ्य विभाग सायरी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विभाग की टीम अब उन दूरदराज इलाकों में पहुँच रही है जहाँ स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं और लोगों को टीकाकरण के लिए दूर दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम शिलाई और सोनाघाट गांवों में पहुँची, जहाँ कई महीनों से टीकाकरण नहीं हुआ था।गांववासियों ने इस पहल पर खुशी जताई और स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया। यह कदम “स्वस्थ हिमाचल” की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
बीएमओ सायरी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि इन गांवों की समस्याओं को देखते हुए अब विभाग की टीम हर महीने एक बार यहाँ जाकर टीकाकरण करेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान से ग्रामीणों को आर्थिक और समय की बचत होगी। अब उन्हें टीकाकरण के लिए चायल नहीं जाना पड़ेगा। विशेषकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे समय पर टीकाकरण करवा कर अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
byte बीएमओ सायरी डॉ. अजय सिंह