एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार न केवल शैक्षिक उत्कृष्ट के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य अनुशासन सहिष्णुता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे जीवन मूल्यों का भी सह विकास करता है ।

इसका प्रत्यक्ष प्रमाण विद्यालय की दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उनके व्यवहार नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके व्यक्तित्व में देखा जा सकता है। विद्यालय के छात्रों ने गत वर्षों की भान्ति इस वर्ष भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण पद्धति को दर्शाता है। विद्यालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने इस सफलता के लिए छात्रों शिक्षको और अभिभावकों को बधाई दी और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की। मानसी सिंह और ऐश्वर्या ने संयुक्त रूप से 700 मे से 679 अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम , कुमारी शिफा ने 677 अंक लेकर द्वित्य और दिशा शर्मा ने 658 अंक ले कर तृतय स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के 12 छात्रों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल ओर अभिभावकों का नाम रोशन किया। गणित मे मानसी ने 100 अंक प्राप्त किए, कंप्यूटर साइंस मे 12 विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए, विज्ञान विषय मे 7 विद्यार्थियों ने 98 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धी के लिये सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन, पी टी ए तथा शिक्षकों का धन्यावाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *