भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि युद्धविराम के बाद विश्व स्तरीय घटनाओं के अवशेषों को विपक्ष जिस तेजी से तलाश रहा है, उतनी कोशिश पाकिस्तान सरकार ने भी नहीं की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की गरिमा पर टिप्पणी करने से बचता विपक्ष अब एनडीए सरकार पर सवाल उठाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहता है।भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा ने कहा कि भारत हमेशा द्विपक्षीय संवाद का पक्षधर रहा है, और शिमला समझौते की मर्यादा को कोई भी देश पार नहीं कर सकता — न ही पाकिस्तान। किसी तीसरे देश की टिप्पणी उसकी व्यक्तिगत महत्त्वाकांक्षा हो सकती है। विवेक शर्मा ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतों को सहारा नहीं मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित टिप्पणियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति राष्ट्रहित के विरुद्ध है। उन्होंने विपक्ष को परिपक्वता दिखाने की सलाह दी और कहा कि विवादित बयानबाज़ी सिर्फ राष्ट्रीय विरोधियों को ताकत देती है।बाइट भाजपा प्रवक्ता विवेक शर्मा