उपमंडल सोलन में लोक निर्माण विभाग द्वारा विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उपमंडल क्षेत्र में पांच प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य इस समय प्रगति पर है, जिनका कार्य इसी वर्ष पूर्ण होने की उम्मीद है। इन सड़कों के तैयार होने से स्थानीय लोगों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिलेगी और ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी सुदृढ़ होगा।सोलन उपमंडल के एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य भी तेज़ी से जारी है। इसके पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।एसडीओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत चिला रोड की टारिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ओच्छघाट उपमंडल में नाहन-कोटला रोड का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चंबाघाट-सलूमना रोड, टिक्करी-टनाजी रोड और सोलन-जौनाजी-धरजा रोड का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।एसडीओ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी सड़क परियोजनाओं पर काम जारी है और विभाग ने लक्ष्य रखा है कि इन कार्यों को इसी वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास और तेज़ होगा।बाइट:
सुरेंद्र शर्मा, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी उपमंडल सोलन
सोलन उपमंडल में विकास की रफ्तार तेज़ – 5 सड़कों और मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर
