सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर 5 में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। वार्ड पार्षद अमरदीप पांजा के प्रयासों से वार्ड की सूरत बदलने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। अमरदीप पांजा ने बताया कि वार्ड में स्थित सबसे व्यस्त लोअर बाजार की सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी, जिसे अब दुरुस्त किया जा रहा है।स्थानीय निवासी संचित भी इस विकास कार्य से खुश हैं और पार्षद के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की हालत खराब थी और इसका सुधरना जरूरी था। अब काम शुरू हो गया है, जो वार्ड की बेहतरी की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।बाइट स्थानीय निवासी संचित पार्षद अमरदीप पांजा ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ कुएं वाली गली को भी ठीक करवाया जाएगा। इसके अलावा नालियों की सफाई और बिजली व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है। पार्षद ने यह भी कहा कि वार्ड के पार्क को सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।byte पार्षद अमरदीप पांजा