सोलन में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: हाईवे से लेकर माल रोड तक चलेगा बुलडोजर

सोलन शहर में एक बार फिर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मुहिम शुरू करने जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र और नेशनल हाइवे पर प्रशासन के विभिन्न विभाग मिलकर यह कार्रवाई करेंगे।एसडीएम पूनम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 और 14 मई को मनसार से कुमारहट्टी तक सोलन-नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद 17 से 24 मई तक सोलन नगर निगम क्षेत्र में भी यह मुहिम जारी रहेगी।प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने से पहले लोगों को खुद से कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह का समय भी दिया है। बाकायदा नोटिस जारी कर शहर के विभिन्न हिस्सों में इसे चस्पा किया गया है। तय समय के बाद कब्जा नहीं हटाने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।एसडीएम  पूनम बंसल ने बताया कि माल रोड पर कई दुकानदारों द्वारा कॉरिडोर और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा किया गया है, जिनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में नगर निगम के साथ-साथ अन्य सरकारी विभाग भी शामिल होंगे।  उन्होंने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत की जा रही है। समय-समय पर शहर में इस तरह की मुहिम पहले भी चलाई जाती रही है, लेकिन इस बार प्रशासन ने इसे और ज्यादा प्रभावशाली और कठोर बनाने की योजना बनाई है।बाइट पूनम बंसल