शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवघाट के समीप बुधवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब हरियाणा नंबर की तेज़ रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश की। लेकिन भागने की हड़बड़ी में चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा, और कार खाई की ओर जा लुढ़की। गनीमत रही कि सड़क किनारे लगी लोहे की रैलिंग ने कार को खाई में गिरने से बचा लिया, वरना यह हादसा कई जानें ले सकता था।कार में सवार चार लोगों सहित स्कूटी सवार की जान बाल-बाल बची, हालांकि एक व्यक्ति को मामूली खरोंचें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार को रोका और तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक बेहद घबराया हुआ था और कार को तेज़ी से भगा रहा था। लेकिन हाईवे की घुमावदार चढ़ाई और तेज रफ्तार ने उसे धोखा दे दिया, और कार सीधे रैलिंग से जा टकराई। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली कार चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, और तेज़ रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर कार मौके से भागने में सफल हो जाती, तो आगे और बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही उन्होंने हाईवे पर स्पीड कंट्रोल, ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर चेतावनी है कि तेज़ रफ्तार और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग सिर्फ हादसे नहीं, बल्कि अपराधों को जन्म देती है।