आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत वातावरण में, सोलन वासियों को एक बार फिर से श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य लाभ मिलने जा रहा है। दुर्गा भवन मुरारी मार्केट में 10 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह का भव्य आयोजन होगा। जिसकी जानकारी हिमाचल नरहरी सेवा समिति सोलन के पदाधिकारियों के सदस्य हरिओम शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया को दी। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार का आयोजन पूर्व वर्षों से अधिक भव्य और भक्तिभाव से परिपूर्ण होगा। 10 मई को श्रीमद् भागवत पुराण का विधिवत स्वागत किया जाएगा, जिसके उपरांत एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
समिति के सदस्य हरीओम शर्मा ने बताया कि इस यात्रा की विशेष बात यह रहेगी कि पहली बार इसमें शामिल होने वाले भक्त अपने हाथों में 108 हनुमंत ध्वज लेकर चलेंगे। इन ध्वजों का विशेष महत्व होगा — यह पूरे सप्ताह कथा स्थल पर रखे जाएंगे और आचार्य श्री कमल कांत शर्मा के मंत्रोच्चारण से इन्हें पवित्र करेंगे । कथा की समाप्ति के पश्चात इन ध्वजों को भक्तों के सिर पर सुरक्षा कवच के रूप में घरों पर लगाया जाएगा, ताकि उनके जीवन में मंगल, शांति और सुख की स्थापना हो। उन्होंने बताया कि आचार्य श्री कमल कांत शर्मा व्यासासन से श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान करवाएंगे, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्त प्रहलाद की दृढ़ आस्था, ध्रुव की भक्ति, और रुक्मिणी विवाह जैसे पावन प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन होगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस ज्ञान यज्ञ में भाग लें और जीवन को धर्म, भक्ति और ज्ञान की रोशनी से आलोकित करें।बाइट सदस्य हरीओम शर्मा
सोलन में भव्य श्रीमद् भागवत सप्ताह 10 मई से होगा प्रारंभ, पहली बार ध्वज यात्रा बनेगी आकर्षण का केंद्र
