सोलन, 5 मई: हिमाचल प्रदेश की सोलन सब्जी मंडी में इस बार उत्तराखंड के किसानों की जोरदार दस्तक देखने को मिल रही है। खासकर मटर की फसल लेकर उत्तराखंड के किसान सोलन मंडी में पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें उनकी मेहनत का बेहतर मूल्य मिल रहा है। सब्जी मंडी के सचिव अरुण कुमार ने जानकारी दी कि इस बार उत्तराखंड के किसानों की भागीदारी उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि नेरवा और चौपाल के साथ-साथ उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों से किसान मटर की खेप लेकर मंडी में आ रहे हैं। शुरुआत में जहां मटर के दाम ₹30 प्रति किलो थे, वहीं अब यह ₹50 किलो को पार कर चुके हैं।अरुण कुमार ने बताया कि किसानों को मंडी में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं और उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जा रहा है। अभी तक लगभग 22 हज़ार क्विंटल मटर सोलन मंडी में पहुंच चुका है, और इतना ही और मटर आने की संभावना है। उत्तराखंड के किसान मटर की अच्छी कीमत मिलने से बेहद खुश हैं। मंडी में मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से उन्हें उम्मीद है कि आगे और भी अच्छा मुनाफा होगा। मंडी प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में करसोग, लाहौल और किन्नौर के किसानों की भी एंट्री होगी, लेकिन फिलहाल उत्तराखंड के किसानों ने शुरुआत में ही बाज़ी मार ली है।बाइट अरुण कुमार