सेरी घाट के हामनी गांव में पिछले एक महीने से दहशत का माहौल बना हुआ था। गांव के लोग लगातार तीन जहरीले सांपों की मौजूदगी से परेशान थे। बच्चों का बाहर खेलना बंद हो गया था और महिलाएं खेतों में जाने से डरने लगी थीं।
स्थानीय लोगों ने जब यह समस्या सोलन के प्रसिद्ध स्नेक कैचर पंजाबी खान को बताई, तो वह तुरंत हरकत में आए। मौके पर पहुंचते ही पंजाबी खान ने अपनी विशेष तकनीक और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गांव के पानी के टैंक से तीनों सांपों को एक-एक कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। जैसे ही आखिरी सांप को भी टैंक से निकाला गया, पूरे गांव ने राहत की सांस ली और पंजाबी खान का दिल से धन्यवाद किया।पंजाबी खान पिछले कई वर्षों से बिना किसी स्वार्थ के सोलन वासियों की सेवा कर रहे हैं। वे अब तक सैकड़ों सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं। उनकी बहादुरी और सेवा भावना वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
सोलन : तीन जहरीले सांपों ने मचाई दहशत, पंजाबी खान ने पंजाब पानी के टैंक से किया रेस्क्यू
