सोलन आईटीआई में आयोजित चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरित किए और खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
एडवोकेट मुकेश शर्मा ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन का समावेश खेलों के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल द्वारा प्रारंभ की गई थी और इसका समापन करने का अवसर उन्हें मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों के 372 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया।
मुकेश शर्मा ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास पैदा होता है, जो उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।