हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और प्रदेश के निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की पुण्यतिथि पर सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन सोलन के चिल्ड्रन पार्क में स्थित परमार जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया, जहां माल्यार्पण और पुष्पांजलि के माध्यम से उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर जोगिन्द्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश पंत, और संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप ममगई विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोगों ने परमार जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें हिमाचल की आत्मा और विकास की नींव रखने वाला महान व्यक्तित्व बताया।
पूर्व अध्यक्ष राकेश पंत ने कहा, “स्वर्गीय डॉ. परमार न केवल हिमाचल के निर्माता थे, बल्कि वे प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहचान के आधार स्तंभ भी थे। आज उनका सपना साकार होता दिख रहा है और इसे युवाओं तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप ममगई ने भी परमार जी को नमन करते हुए कहा कि “आज जो खूबसूरत हिमाचल हम देख रहे हैं, उसकी नींव डॉ. परमार ने ही रखी थी। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में सिरमौर मूल के अनेक नागरिकों ने भाग लिया और डॉ. परमार के विचारों को अपनाने तथा उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया।