सोलन में डायरिया का कहर, एक सप्ताह में 50 मामले आए सामने

सोलन, 30 अप्रैल जिले में गर्मी बढ़ते ही डायरिया ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बीते एक सप्ताह में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में डायरिया के 50 मरीज उपचार के लिए पहुंचे हैं। वहीं, धर्मपुर, परवाणु सहित अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों में भी डायरिया के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 50 डायरिया के मामले दर्ज हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर मामले गंदा या दूषित पानी पीने के कारण सामने आए हैं।

डॉ. अमित ने लोगों को सलाह दी है कि पीने के पानी को अच्छी तरह से उबाल कर या फिल्टर कर प्रयोग करें, और पानी को हमेशा ढक कर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिन से अधिक पुराना पानी न पिएं, और पानी की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाजार में बिकने वाले खुले पेय पदार्थों से बचें और बच्चों को विशेष रूप से सावधान रखें, ताकि डायरिया के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके।

byte डॉ. अमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *