औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में आयोजित जिला स्तरीय पुरुष वर्ग खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने किया।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों में भाग लेने की अपील की। उन्होंने प्रतियोगिता समिति को 21 हजार रुपये ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।इस मौके पर प्रधानाचार्य ललित कुमार ने 24 संस्थानों से आए सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिनों तक पुलिस लाइन में चलेगी, जिसमें जिले के 16 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 372 छात्र भाग ले रहे हैं।प्रधानाचार्य ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय छात्रों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी कर्मचारियों व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
बाइट प्रधानाचार्य ललित कुमार