आदिदेव राठौड़ ने जेईई मेन्स में 99.33 पर्सेंटाइल हासिल कर डलहौजी का नाम रोशन किया।

डलहौज़ी के मेधावी और समर्पित छात्र आदिदेव राठौड़ ने प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में 99.33 पर्सेंटाइल प्राप्त कर क्षेत्र, विद्यालय और अपने परिवार का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनकी इस अद्वितीय सफलता ने न केवल शिक्षा जगत में मिसाल कायम की है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना है।

आदिदेव की सफलता की कहानी अनुशासन, समर्पण और निरंतर परिश्रम की मिसाल है। शुरुआत से ही उन्होंने पढ़ाई में उत्कृष्टता दिखाई और अपने लक्ष्य को लेकर अडिग रहे। उनका सपना कंप्यूटर इंजीनियरिंग में करियर बनाना है, और इस उपलब्धि के साथ उन्होंने उस दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है।

उनके पिता डॉ. नवदीप राठौड़ चंबा में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माँ एक सरकारी स्कूल में प्रवक्ता हैं। उनकी बड़ी बहन वर्तमान में चंबा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं। यह परिवार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।

आदिदेव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं। उन्होंने कहा, “हर कदम पर मेरे माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन और समर्थन मेरी सफलता की असली कुंजी रहा है।”

डलहौजी हिलटॉप स्कूल की अध्यक्ष महोदया डॉ. पूनम धवन ने भी आदिदेव को बधाई देते हुए कहा, “हम सभी को आदिदेव पर गर्व है।” उन्होंने कहा आदिदेव ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन ही नहीं किया है, बल्कि उन्होंने यह सिद्ध किया है कि कठिन परिश्रम, लगन और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। ऐसे छात्र ही हमारे देश का भविष्य हैं और समाज के लिए प्रेरणा।

“डलहोजी से सुभाष महाजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *