29 अप्रैल – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले को बेहद निंदनीय और शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद दुखद है और वह इससे आहत हैं।शांडिल ने इस हमले को सुरक्षा में गंभीर चूक बताया और कहा कि पहलगांव जैसे पर्यटन स्थल पर भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस घटना से सीख लेने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार को समर्थन देने की घोषणा को सराहनीय कदम बताया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि देश के नागरिकों को आत्मरक्षा के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण देना चाहिए और पर्यटन स्थलों पर जाने वाले लोगों को पर्याप्त जानकारी मुहैया कराई जानी चाहिए।
शांडिल ने यह भी कहा कि जो लोग आतंकवादियों को संरक्षण दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि देश की एकता और अखंडता को कोई चुनौती न दे सके।