कुमारहट्टी, 24 अप्रैल — उपायुक्त
सोलन मनमोहन शर्मा ने पंचायत प्रधानों से आग्रह किया है कि वे उन्हें मिली न्यायिक शक्तियों का अपनी पंचायतों में अधिक से अधिक प्रयोग करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही न्याय मिल सके और उन्हें अदालतों के चक्कर न काटने पड़ें।
वे राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जिला परिषद हाल सोलन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखने को भी कहा।
इस अवसर पर उन्होंने पंचायती राज एक्ट, पंचायतों की कार्यप्रणाली व विकास कार्यों को लेकर पंचायत प्रधानों व विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायतें प्रदेश के विकास में मूल भूमिका निभा रही हैं।
कार्यक्रम में अन्हेच पंचायत के प्रधान मोहनलाल कंवर को विकासखंड सोलन में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में **ज