सुबह सोलन के कुमारहट्टी बाईपास पर एक तेज रफ्तार सड़क हादसे ने लोगों को चौंका दिया। हादसा एमएमयू अस्पताल के समीप लिंक रोड पर हुआ, जहां एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने एक तेज पलटा खाया और सीधे डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और राहगीरों ने कार की स्थिति को देखकर राहत की सांस ली कि हादसा और भयावह नहीं हुआ। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। न तो ड्राइवर की स्थिति की जानकारी मिल पाई है और न ही यह स्पष्ट हुआ है कि वाहन तेज रफ्तार में था या तकनीकी खराबी इसका कारण बनी। प्रशासन को चाहिए कि हादसे वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू करे, ताकि इन घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।