दुकानदारों में दहशत का माहौल
सोलन के मॉल रोड पर आज एक अजीब व हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब एक सांप अचानक एक दुकान के अंदर घुस आया। सांप का नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप जाती है, और जब वह किसी दुकान में घुस जाए तो हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। जिस दुकान में हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी, वह आज नागराज के साम्राज्य में बदल गई। सांप को देखकर दुकानदार घबराकर बाहर निकल आए। सन्नाटा ऐसा पसरा कि हर ओर बस दहशत का साया था। आसपास के दुकानदारों ने भी दरवाजे बंद कर दिए । डर के मारे अपनी दुकानों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।स्थिति बिगड़ती देख सोलन के फेमस स्नेक कैचर पंजाबी खान को मौके पर बुलाया गया। जहां लोग पास जाने से भी घबरा रहे थे, वहीं खान ने बिना डरे, चंद मिनटों में काउंटर के नीचे छिपे सांप को ऐसे पकड़ा जैसे वह कोई खिलौना हो। उनकी हिम्मत देख मौके पर खड़े लोग भी दंग रह गए। खान ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं था, लेकिन जब तक उन्होंने उसे डिब्बे में बंद नहीं किया, कोई भी व्यक्ति उनके पास आने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। पूरी मॉल रोड पर एक तरह का भय और रोमांच छा गया था। इस घटना के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने पंजाबी खान को सोलन का नाग रक्षक तक कह दिया।
