अगर बंटे तो कटेंगे , पहलगाम हमले पर फूटा सर्व हिंदू समाज का गुस्सा, पूर्ण में निकाली रोष रैली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में आज सर्व हिंदू समाज ने पूर्ण में जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। संस्था के अध्यक्ष गुरदीप साहनी के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया कि अगर अब भी आँखें मूंदे रखीं गईं, तो परिणाम घातक हो सकते हैं। यह रैली एक संकेत है कि समाज अब खामोश बैठने वाला नहीं। यह जागरण की पुकार है, एक चेतावनी है कि अब हिंदू समाज सहन नहीं करेगा, संगठित होकर जवाब देगा।

गुरदीप साहनी ने मंच से भावुक और आक्रोश भरा संदेश देते हुए कहा, यह हमला केवल एक आतंकी हमला नहीं था, यह एक साफ-साफ संदेश है – हिंदू होना अब भी भारत में एक चुनौती क्यों बन रहा है? उन्होंने कहा कि ना जात पूछी गई, ना राज्य। केवल ‘हिंदू’ देखकर मारा गया। साहनी ने आगाह करते हुए कहा कि यह पहली घटना नहीं है। नागपुर, मुर्शिदाबाद और अब पहलगाम—हर जगह चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। अगर हिंदू आज भी जातियों में बंटा रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे बच्चे गुलामी में जन्म लेंगे, उन्होंने कहा। उनका सीधा संदेश था—अगर बंटे तो कटेंगे, अगर एक हुए तो टिकेंगे। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि वह अपनी आंतरिक भेदभाव की दीवारें गिराकर एकजुट हो, क्योंकि आतंकवाद न जात देखता है, न भाषा—वह केवल एक कमजोर समाज पर वार करता है।

byte gurdeep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *