हिमाचल में खतरनाक हुआ सफर, ननखड़ी में कार खाई में गिरने से तीन की मौत

प्रदेश में भारी वर्षा से हो रही तबाही के बीच सड़कों पर सफर खतरनाक हो गया है। अप्पर शिमला के ननखड़ी इलाके में एक वैगनआर कार (HP06A-7027) के खाई में गिरने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा आज नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढांक में हुआ। कार में तीन लोग सवार थे और इनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों ननखड़ी तहसील के ही रहने वाले थे।

अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

मृतकों में वीर सिंह (40) पुत्र स्व. प्रताप सिंह निवासी ग्राम बनोला, हिम्मत सिंह (28) पुत्र स्व. सबीर दास निवासी ग्राम बनोला और रतन (50) पुत्र स्व. हरि सिंह निवासी गांव दानेवटा शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सड़क धंसने की वजह से हादसा हुआ है। ननखड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।