सोलन पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक और हिंदुओं पर सुनियोजित हमला बताया। बिंदल ने कहा कि यह घटना समाज को बांटने का एक षड्यंत्र है, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और देश को रेड अलर्ट पर रखा गया है। बिंदल ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियां न केवल दोषियों को सजा देंगी, बल्कि जहां से हमले की योजना बनी, उन आतंकी ठिकानों को भी नेस्तनाबूद किया जाएगा।
बिंदल ने कहा कि देश की जनता देशद्रोहियों की चालों को भली-भांति समझ चुकी है और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं सहा जाएगा।