जिला सोलन के जंगलों में गर्मियों के आते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालांकि इस वर्ष अब तक आगजनी के कम मामले सामने आए हैं, फिर भी वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो चुका है। ओचघाट पंचायत में वन विभाग की टीम ने लोगों को जंगलों में आग न लगाने की अपील के साथ आग से बचाव के तरीके भी बताए। वन खंड अधिकारी पूजा राठौर ने बताया कि बारिश अच्छी होने के कारण आग की घटनाएं कम हैं, लेकिन 15 जून तक आगजनी की संभावनाएं बनी रहती हैं। विभाग की टीमें लगातार पंचायत स्तर पर जाकर जागरूकता अभियान चला रही हैं।
ओचघाट पंचायत की प्रधान पूनम शर्मा ने बताया कि ग्राम सभा के दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगलों की आग के नुकसान के प्रति सचेत किया। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और नशे के व्यापार में लिप्त लोगों को पंचायत की मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जाएंगी। साथ ही, जो व्यापारी स्वच्छता शुल्क नहीं देंगे, उन्हें भी पंचायत की सुविधाओं से वंचित किया जाएगा।